Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए किया टीम का ऐलान, इन धाकड़ गेंदबाजों की हुई वापसी

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 20, 2021 | 15:45 IST

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान और धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है।

Australia Team For Ashes Series
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज 2021-22
  • कंगारू टीम दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी है
  • ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को तीन और टेस्ट खेलने हैं

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले) में वापसी करने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके क्रिकेट बोर्ड ने शेष श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।   

कोविड -19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कमिंस दूसरे टेस्ट के लिए अनुपलब्ध थे, जबकि गाबा में श्रृंखला के पहले मैच में हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
झाय रिचर्डसन ने एडीलेड में दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट में हेजलवुड की जगह ली थी जबकि माइकल नेसेर को आखिरी मिनट में पदार्पण का मौका दिया गया था।

कमिंस ने 5 विकेट लेकर रचा बड़ा इतिहास, 126 साल बाद दोहराया गया ये कारनामा

खराब लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने शेष तीन मुकाबलों के लिए अपनी जगह बचाने में सफल रहे है। उनकी जगह हालांकि अंतिम एकदश में उस्मान ख्वाजा को मौका दिया जा सकता है। श्रृंखला का चौथा टेस्ट सिडनी (पांच जनवरी) जबकि पांचवां टेस्ट (दिन-रात्रि) 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर