नया विवादः कप्तान टिम पेन को आउट देने के तरीके से नाराज है ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 28, 2020 | 20:11 IST

Tim Paine wicket controversy: टिम पेन के विकेट को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस फैसले से नाराज और निराश है।

Tim Paine wicket controversy
टिम पेन का विकेट विवाद  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020, टेस्ट सीरीज, दूसरा टेस्ट
  • मेलबर्न टेस्ट मैच में कप्तान टिम पेन के विकेट पर विवाद उठा
  • जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच हुए थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

मेलबर्न: भारत के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को कप्तान टिम पेन को आउट करार दिए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में स्निकोमीटर के इस्तेमाल में निरंतरता लाने की मांग की है। भारत के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा की गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के द्वारा लपकने के बाद मैदानी अंपायर पॉल रीफेल के फैसले के खिलाफ लिए गए डीआरएस पर तीसरे अंपायर पॉल विल्सन ने पेन को आउट दे दिया।

हालांकि ठीक इसी तरह का मामला मैच के दूसरे दिन रविवार को हुआ था जब आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ कोट बिहाइंड की अपील की गई थी, जिसे नॉटआउट करार दिया गया था।

पेन और पुजारा, दोनों के मामले में हॉटस्पॉट से ऐसा कहीं नहीं दिख रहा था कि बल्ले पर गेंद के लगने की कोई निशान है, लेकिन स्निकोमीटर में गेंद का बल्ले पर लगने की आवाज आ रही थी।

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा, " मैंने इसे ज्यादा नहीं देखा है। लेकिन पेन को आउट दिए जाने का मामला पुजारा जैसा ही था। दोनों में मैंने जो देखा उसमें स्निको (आवाज नापने वाली मशीन) में एक जैसी चीज दिखाई दी, लेकिन एक को आउट नहीं दिया गया जबकि दूसरे को दे दिया गया। इसमें समानता होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, " मैंने पुजारा के बल्ले से गेंद लगने की आवाज सुनी थी। मैं उस समय स्लिप में था। हमने और आपने आज जो मैदान में हुआ उसे भी देखा, ऐसे में या तो सभी को आउट दिया जाए या नहीं , इसमें एक समानता होना चाहिए, जोकि एक खिलाड़ी के रूप में आप चाहते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर