एशेज सीरीज से पहले इस टीम से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, पहली बार देखने को मिलेगा ये नजारा

क्रिकेट
भाषा
Updated May 19, 2021 | 20:14 IST

Australia vs Afghanistan Test Match: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाकर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान सीरीज का कार्यक्रम भी जारी किया गया।

Australian test team
Australian test team  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया खेलेगा एक टेस्ट मैच
  • अफगानिस्तान के खिलाफ होगा एकमात्र टेस्ट मैच
  • पहली बार ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तानी टीम की मेजबानी करेगा

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पूर्व एक टेस्ट मैच के लिये अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा। ये नजारा बेहद खास होगा क्योंकि पहली बार ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान की मेजबानी करने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम दक्षिण गोलार्द्व की गर्मियों में अपने छह टेस्ट मैच के सत्र की शुरुआत 27 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच से करेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज में अपने अभियान की शुरुआत आठ से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले मैच से करेगी। इसके बाद तीन दिन का विश्राम और फिर एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा। एशेज सीरीज का अगला मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा जबकि सिडनी में नये साल में चौथा मैच खेला जाएगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि एशेज से पहले लंबे प्रारूप में कम मैच खेलना उनकी टीम के लिये चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने संकेत दिये कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत टीम उतारेगा।

पेन ने कहा, ‘‘हम इसके अभ्यस्त हैं। आपको इससे सामंजस्य बिठाना होगा। मुझे लगता है कि एशेज की दृष्टि से यह (अफगानिस्तान के खिलाफ मैच) महत्वपूर्ण होने जा रहा है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर