Aus vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये बड़ा बदलाव चाहता है ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट
Updated Dec 06, 2019 | 14:22 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Day-night Tests: ऑस्ट्रेलिया 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ा बदलाव चाहता है। ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई से एक से अधिक डे-नाइट टेस्ट खेलने का अनुरोध करने जा रहा है।

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली: पिछले महीने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट के बाद से ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलकर को लेकर काफी उत्साहित है। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भातरतीय कप्तान विराट कोहली से अपने देश में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने की चुनौती  दी थी। पेन ने कहा था क‍ि भारतीय कप्‍तान को ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम के अपने आगामी दौर में ब्र‍िसबेन में डे-नाइट टेस्‍ट मैच खेलना चाह‍िए। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बात करने जा रहा है। हालांकि, सीए चाहता है कि भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेले। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह अनुरोध तब करेगा जब दोनों बोर्ड के अधिकारी अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान मिलेंगे। सीए के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 14 जनवरी से मुंबई में होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक एडिंग्स ने कहा, 'भारत ने दिन रात का पहला टेस्ट खेल लिया है । अब वे इसके लिए तैयार होंगे। मुझे यकीन है कि वे दिन रात के और टेस्ट खेलेंगे । हमें जनवरी में इसका इंतजार रहेगा।'

एडिंग्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि बीसीसीआई आगामी सीरीज में एक और टेस्ट जोड़े। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट खेलें । उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा हो सकेगा।' उन्होंने कहा, 'भारत दिन रात का टेस्ट खेलने को राजी हो गया है जो अच्छी बात है। इससे साबित होता है कि सौरव गांगुली को खेल की परवाह है। मैं जनवरी में हमारे बोर्ड के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर बीसीसीआई के नए प्रशासन से इस पर बात करूंगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर