खेल में सफलताओं को हासिल करना हर खिलाड़ी का सपना होता है, बेशक उसकी जिंदगी में कैसी भी बाधाएं रही हो, वो उस मुकाम को पाने के लिए पूरा जोर लगाता है। नेत्रहीन क्रिकेट के खिलाड़ी भी अपनी सफलताओं व प्रतिभा के दम पर लोगों को प्रेरित करते आए हैं। ऐसे ही एक नेत्रहीन क्रिकेटर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो, जिन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई नेत्रहीन क्रिकेटर स्टीफन नीरो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 140 गेंदों पर नाबाद 309 रनों की रिकार्ड पारी खेलकर अपनी टीम को 270 रन से जीत हासिल कराई। फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन घंटे की बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 49 चौके और एक छक्का लगाया, जो सीरीज का पहला शतक था, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 40 ओवरों में कुल 542/2 का स्कोर बनाने में मदद मिली।
जवाब में गेंदबाजों ने कीवी टीम को 272 रनों पर समेट दिया गया, जिसमें नीरो ने विकेटकीपर के रूप में पांच रन आउट किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीरो सभी प्रारूपों में तिहरा शतक बनाने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बन गए, जो मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर सहित क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की एक शानदार सूची में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ेंः भारत की विश्व कप विजेता नेत्रहीन क्रिकेट टीम का रहा सदस्य, अब पेट भरने के लिए कर रहा मजदूरी
पहले ही लगा चुके हैं टूर्नामेंट में दो शतक
नीरो टूर्नामेंट में दो शतक पहले ही लगा चुके हैं और पारी में नाबाद 309 रन बनाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई नेत्रहीन क्रिकेटरों की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल