जानिए भारतीय खिलाड़ियों पर हुई नस्ली टिप्पणी पर क्या बोले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 11, 2021 | 23:13 IST

Tim Paine on racist comments: ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने एक बार फिर हद पार की और भारतीय खिलाड़ियों पर नस्ली टिप्पणी की। इस पर कप्तान टिम पेन ने क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं।

Tim Paine and Ravichandran Ashwin
टिम पेन और रविचंद्रन अश्विन  |  तस्वीर साभार: AP

सिडनीः भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दर्शकों की नस्ली टिप्पणियों के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भारतीय टीम के पास गये थे और उन्होंने सोमवार को कहा कि वह चाहते थे कि मेहमान टीम यह समझे कि वह और उनकी टीम इस तरह के अपशब्दों के खिलाफ है।

मैच के चौथे दिन रविवार को दर्शकों के एक समूह ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिये नस्ली टिप्पणी की जिसके कारण कुछ मिनट तक खेल रुका रहा। इसके बाद कुछ दर्शकों को बाहर कर दिया गया और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को माफी मांगनी पड़ी।

जब यह घटना घटी तब पेन बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तौर पर हम विशेष रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ भारतीय टीम को बताना चाहता हूं कि हम उस मुद्दे पर पर उनके साथ थे। जैसा मैंने कहा, यह हम में से किसी ने भी नहीं किया था और ऑस्ट्रेलिया आने वाली टीमों के साथ ऐसा होना वास्तव में निराशाजनक है। हम इसे रोकना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता था कि भारतीय खिलाड़ी यह समझे की हम भी इसके खिलाफ हैं और हम उनका समर्थन करते हैं।’’ इससे पहले शनिवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज के लिये अपशब्दों का उपयोग किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर