T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 27, 2021 | 19:19 IST

Mitchell Starc Injury news: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे शानदार व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं। टी20 विश्व कप 2021 के अपने अगले मैच के अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी।

Australian cricket team, T20 World Cup 2021
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा करारा झटका
  • अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ टीम का दिग्गज खिलाड़ी

Mitchell Starc News: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को यूएई के दुबई में मंगलवार रात आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया। स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में खेले थे लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लगभग छह महीने का ब्रेक लिया था और आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए दुबई पहुंचने से पहले वह बामुश्किल कोई मैच खेले।

स्टार्क ने अपनी जोड़ीदार एलिसा हीली के साथ क्वीन्सलैंड में आस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ ट्रेनिंग की। चोट के कारण स्टार्क का गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया की ओर से खेलना संदिग्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर