टीम इंडिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। मेजबान टीम में विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है। टिम पेन की अगुवाई वाली टीम में अन्य नये चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबोट, लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और हरफनमौला माइकल नासिर शामिल है। एबोट की गेंद पर ही 2014 के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान फिल ह्यूज को चोट लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि -शेफील्ड शील्ड में इनके प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है। ये सभी दूसरे प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के लिये खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर जीतने पर होगी जो 2018-19 में उसने पहली बार गंवाई। तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद तीन टी20 मैच भी खेले जायेंगे।
चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय आस्ट्रेलिया ए टीम की भी घोषणा की जिसमें टेस्ट टीम के नौ सदस्य हैं ।यह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। हाल ही में आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की मांग की थी जिसने शेफील्ड शील्डमें दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक बनाये थे। वो डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं । उन्होंने पहले दौर के मैचों में 247 . 50 की औसत से 495 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), , डेविड वार्नर, सीन एबोट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और मैथ्यू वेड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल