Pakistan cricket news: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले ग्रुप-2 के मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान एक खास नजारा दिखा। पाकिस्तान के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। तभी वहां उनको अभ्यास कराने आए 44 वर्षीय टीम के कोच व पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक।
नेट्स में अभ्यास कर रहे 27 वर्षीय बाबर आजम स्पिनर्स को खेल रहे थे। जाहिर तौर पर अफगानिस्तान के खिलाफ उतरने से पहले उनको भी दिग्गज स्पिनर राशिद खान का खौफ होगा। ऐसे में उनकी टीम के कोच व पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी बॉलिंग करने का फैसला किया। इस उम्र में भी सकलैन मुश्ताक के हाथ का फ्लो शानदार नजर आया और बाबर आजम इतनी आसानी से उनकी फिरकी नहीं खेल पाए। देखिए वीडियो।
सकलैन मुश्ताक को हाल ही में पूर्व कोच मिस्बाह उल हक के इस्तीफे के बाद अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। सकलैन को कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव रहा है। साल 2016 में उनको पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का स्पिन सलाहकार नियुक्त किया गया था। बाद में टीम को सफलताएं मिलीं तो उनका अनुबंध बढ़ा दिया गया था।
अपने जमाने में इस पूर्व स्पिनर ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। सकलैन ने 49 टेस्ट मैचों में 208 विकेट लिए जबकि 169 वनडे मैचों में सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 288 विकेट झटके थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 833 विकेट दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल