बाबर आजम बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 'डबल-धमाल' मचाने वाले पहले पाकिस्तानी

Babar Azam 2nd T20I Century: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में धमाकेदार बल्लेबाजी करके मैच विनिंग शतक जड़ा। 

Babar-Azam-century
बाबर आजम का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में खेली 66 गेंद में 110 रन की नाबाद पारी
  • बने इंटरनेशनल टी20 में दो शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
  • मोहम्मद रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी करके दिलाई टीम को जीत

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम के बल्ले की खामोशी गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में शतकीय धमाके के साथ टूटी। इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए दिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने 66 गेंद में 110 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 203 रन की नाबाद साझेदारी करके पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी
बाबर ने अपने जाने पहचाने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में मोहम्मद रिजवान का साथ दिया और 39 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद बाबर की बल्लेबाजी का अंदाज बदल गया और उन्होंने चौकों छक्कों की झड़ी लगाते हुए 62 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही बाबर अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। अंत में बाबर 66 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े।

टी20 क्रिकेट में बने पाकिस्तान के दूसरे आठ हजारी 
इसी पारी के दौरान बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल के बाद बाबर सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले बाबर को 8 हजारी बनने के लिए 21 रन की दरकार थी। ऐसे में उनके नाम 227 टी20 मैच की 218 पारी में कुल 8089 रन दर्ज हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 67 अर्शशतक जड़े हैं। उनसे ज्यादा टी20 रन शोएब मलिक ने बनाए हैं। शोएब के नाम 11902 रन हैं वो दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे पायदान पर हैं। 

अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजारी बनने के करीब
बाबर आजम के नाम 82 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की 77 पारियों में 43.86 के औसत और 129.93 स्ट्राइकरेट के साथ कुल 2895 रन हो गए हैं। तीन हजारी बनने के लिए उन्हें केवल 105 रन की दरकार है। अबतक वो इंटरनेशनल टी20 में 2 शतक और 26 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर