हरारे: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 46 गेंदों में 52 रन की पारी खेलने के दौरान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। आजम ने 52 पारियों में 2,000 रन का आंकड़ा पार किया जबकि कोहली ने 56 पारियों में यह कमाल किया था।
कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 2,000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। करीब तीन साल बाद बाबर आजम ने यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2035 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में एक शतक भी जमाया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (62 पारी) सबसे तेज 2,000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (66) चौथे और मार्टिन गप्टिल (68) पांचवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा सबसे तेज 2,000 रन पूरे करने के मामले में आठवें स्थान पर काबिज हैं। हिटमैन ने अपने करियर की 77वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया था। पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (89) 10वें स्थान पर हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 52.65 की औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 3159 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल काबिज हैं। अनुभवी ओपनर ने 102 मैचों में 2939 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल