पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय ऐसे दौर से गुजर रही है जहां उसे चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, और ज्यादातर सबके निशाने पर हैं हर प्रारूप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को तीसरे वनडे मैच में तीन सौ से ऊपर का स्कोर बनाने के बावजूद हारने के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है। वो भी तब जब इस मैच में उनके कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय बाद शतक जड़ा। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरे दर्जे की टीम के साथ मैदान पर है लेकिन ये भी पाक टीम पर भारी पड़ी है। ऐसे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी हार के बाद टीम पर भड़ास निकाली।
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम की हार के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल के बयानों के अलावा एक ट्वीट भी किया। शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा, "पाकिस्तानी टीम की इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की शर्मनाक हार। हम हर गर्मी में इंग्लैंड जाते हैं, ऐसे नतीजों के लिए।" अख्तर ने अपने बयान में ये भी कहा है कि पाकिस्तानी टीम में कोई भी प्रेरित करने वाला बड़ा खिलाड़ी नहीं है और मौजूदा हालत में टीम की फैन फॉलोइंग भी घटेगी।
जब तीसरे वनडे में हार के बाद बाबर आजम मीडिया से मुखातिब होने आए तो उनके सामने भी सवालों की बौछार की गई। इन्हीं में से एक सवाल था शोएब अख्तर के बयानों से जुड़ा। बाबर आजम से अख्तर के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो इस कप्तान ने भी करारा जवाब दे दिया। बाबर आजम ने कहा, "मुझे लगता है कि वो ऐसा नहीं सोचते हैं। लेकिन सब खिलाड़ी हर जगह अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं। मेरा मानना है कि आपको उनसे (शोएब अख्तर) पूछना चाहिए कि कौन स्टार है और कौन नहीं। मैं इस पर बहस नहीं कर सकता और ना कमेंट कर सकता हूं।"
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने आगे कहा, "पहले दो मैचों में हमारी बल्लेबाजी ने निराश किया। हमने पहले 10 ओवरों में कई विकेट गंवाए। उसकी वजह से हमको संतुलन नहीं मिल सका। मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमने ये मैच बॉलिंग और फील्डिंग की वजह से गंवाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल