ढाका: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खराब गेंदबाजी के बाद मैथ्यू वेड का कैच टपकाकर नेशनल विलेन बने ऑलराउंडर हसन अली ने शानदार वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 22 रन देकर 3 विकेट झटके और आलोचकों को करारा जवाब देने में सफल रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर मेजबान बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद नवाज के साथ हसन अली ने की। हसन अली ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम को विकेट के पीछे रिजवान के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अपने स्पेल के तीसरे और चौथे ओवर में उन्होंने नरूल हसन और अनीमुल हसन के विकेट लेकर बांग्लादेश को 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोक दिया। हसन अली ने अपनी 24 गेंद में से 12 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया।
28 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने जीता मैच
इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बाद में फखर जमां(34), खुशदिल शाह(34) की पारियों की बदौलत पाकिस्तानी टीम जीत के मुहाने पर पहुंच गई थी। अंत में 18 गेंद में जीत के लिए पाकिस्तानी टीम को 32 रन बनाने थे। ऐसे में शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने चौकों छक्कों की बारिश करते हुए चार गेंद और 4 विकेट शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। शादाब खान 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा। शादाब 8 गेंद में 15 और मोहम्मद नवाज 9 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
जीता मैन ऑफ द मैच खिताब
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद हसन अली ने कहा, यह मेरे लिए राहत का पल है। विश्व कप में मैं अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका था। आपके करियर में ऐसे उतरा-चढ़ाव आते रहते हैं। मैं पहले भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में यहां खेल चुका हूं। इसलिए मुझे पता था कि ये पिच अमूमन धीमी होती है। इसलिए मैंने आज स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की और इसी वजह से मुझे सफलता मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल