Mahmudullah Riyad retires from test cricket: सीमित ओवर क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने गुरुवार को अचानक सबको चौंका दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले एक ट्वीट करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया। इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने बांग्लादेश क्रिकेट को 2007 से अब तक अपनी सेवाएं दी हैं। हालांकि वो सीमित ओवर क्रिकेट में खेलना अभी जारी रखेंगे।
महमुदुल्लाह रियाद ने बुधवार शाम एक ट्वीट करके टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, "मैं आधिकारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मैंने अपने डेब्यू और अंतिम टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। ये टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार सफर रहा है। मैं अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथी, कोचों और बीसीबी को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं।"
अंतिम मैच में खेली थी शानदार पारी
महमुदुल्लाह ने अपना अंतिम टेस्ट मैच इसी साल जुलाई में जिंबाब्वे दौरे पर खेला था। महमुदुल्लाह ने उस मैच में नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी। दिलचस्प बात ये थी कि इस ऑलराउंडर ने आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में उस पारी को अंजाम दिया था जिसमें 17 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनको उसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वो उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच भी था।
उसी मैच में हुआ था विवाद
जिस बांग्लादेश-जिंबाब्वे मैच में उन्होंने नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी उसी मुकाबले में एक विवाद भी हुआ था। दरअसल, महमुदुल्लाह ने उस मैच के दौरान अपनी टीम के साथियों से इस मैच के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया था और मैच के पांचवें दिन सभी खिलाड़ियों ने उनको गार्ड ऑफ हॉनर भी दे दिया था। उनके इस अचानक लिए गए फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नाराज हो गए थे। उनका मानना था कि अचानक सीरीज के बीच में लिए इस फैसले से नकारात्मकता फैलेगी।
महमुदुल्लाह के टेस्ट में आंकड़े
इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था, उस मैच में भी वो मैन ऑफ द मैच रहे थे। उसके बाद से उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 43 विकेट भी लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल