BAN vs AFG: अफगानिस्तानी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाल, राशिद खान चमके

क्रिकेट
Updated Sep 06, 2019 | 22:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Bangladesh vs Afghanistan Test Day 2: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट के दूसरे दिन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के बाद उनके गेंदबाजों ने भी बांग्लादेश पर दबदबा बनाया।

Afghanistan cricket team
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच, दूसरा दिन
  • शतक से चूके असगर अफगान, राशिद खान ने मचाया धमाल
  • अफगानिस्तानी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल

चटगांव: बांग्लादेश दौरे पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अलग ही रंग में नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन जहां रहमत शाह के ऐतिहासिक शतक के दम अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने धमाल मचाया, वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उनके खिलाड़ी चमके। अफगानिस्तान की टीम ने पहले दिन 5 विकेट पर 271 रन बनाए थे जबकि दूसरे दिन ऑलआउट होने से पहले उन्होंने 342 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों को भी उन्होंने बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मैच के दूसरे दिन शतक के करीब मौजूद असगर अफगान 92 रन पर आउट हो गए। इसके बाद जहां अफसर जजई ने 41 रनों की पारी खेली, वहीं युवा कप्तान राशिद खान ने 61 गेंदों पर 51 रनों की तेज पारी खेलते हुए विरोधी गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली।

अंतिम क्षणों में उनकी धुआंधार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पारी खत्म होने से पहले 342 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 4 विकेट, शाकिब अल हसन और नईम हसन ने 2-2 विकेट, जबकि मेहदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम बुरी तरह लड़खड़ाई और पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर 0 के स्कोर पर ओपनर शदमान इस्लाम आउट हो गए। देखते-देखते अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 146 रन पर बांग्लादेश के आठ विकेट गिरा दिए। इस दौरान बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने वाले व अपने पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे राशिद खान फिर चमके और उन्होंने 47 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 194 रन बनाए थे।

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर