ढाका: बांग्लादेश के स्पिनरों ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शनिवार को जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मैच पर वेस्टइंडीज को मजबूत पकड़ बनाने से रोक दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन जिससे उसकी कुल बढ़त 154 रन की हो गयी है। एंक्रुमाह बोनर (08) और नाइटवाचमैन जोमेल वार्रिकन (02) क्रीज पर मौजूद हैं। ऑफ स्पिनर नईम हसन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (06) को चलता किया तो वहीं मेहदी हसन मेराज ने शाइने मोसेली (07) और तायजुल इस्लाम ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल (18) को पवेलियन भेजा
इससे पहले ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने बांग्लादेश की पहली पारी में 74 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज को 113 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की पहली पारी में 409 रन के जवाब में बांग्लादेश की पारी 296 रन पर सिमट गयी। तेज गेंदबाज शैनन गाब्रियल (70 रन पर तीन विकेट) और अलजारी जोसेफ (60 रन पर दो विकेट) ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया।
लिटन दास और मुश्फिकुर ने बांग्लादेश को बचाया
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 71 जबकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले मेहदी ने 57 रन का योगदान देने के साथ सातवें विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। मुश्फिकुर रहीम ने 54 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को 296 तक पहुंचाया। दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट को वेस्टइंडीज तीन विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल