BAN vs SL 2nd Test Day 3 Highlights: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मीरपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर तीसरे दिन भी जारी रही। बांग्लादेश को पहली पारी में 365 रन पर समेटने के बाद मेहमान श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 5 विकेट खोते हुए 282 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम के चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े।
श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन अपने स्कोर दो विकेट पर 143 रन से आगे खेलते हुए सुबह कुसान रजीता का विकेट दूसरी ही गेंद पर गंवा दिया था। हालांकि, कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने पारी को संभालते हुए 80 रन बनाए लेकिन वो शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद धनंजय डिसिलवा और एंजेलो मैथ्यूज ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 44 रन जोड़े।
बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 59 रन देकर 3 विकेट लिये और एबादत हुसैन ने 2 विकेट झटके, लेकिन ये श्रीलंकाई टीम के चार बल्लेबाजों को अर्धशतक जड़ने से नहीं रोक सका, जबकि शाकिब की किफायती गेंदबाजी ने श्रीलंका को लंच तक 210 रन के स्कोर पर रोके रखा था। पहले टेस्ट में 199 रन की पारी खेलने वाले एंजेलो मैथ्यूज 153 गेंदों में 58 रन बनाकर दिन के अंत तक टिके रहे।
तीसरे दिन का खेल खराब रोशन की चलते थोड़ा जल्दी समाप्त होने तक श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 282 रन बना लिए थे और वे अब भी बांग्लादेश से 83 रन पीछे हैं। इस दौरान श्रीलंका की तरफ से ओशाडो फर्नान्डो ने 57, करुणारत्ने ने 80, धनंजय डि सिल्वा ने 58 और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 58 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल