BAN vs WI: चार विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी की

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 03, 2021 | 19:41 IST

Bangladesh vs West Indies 1st Test Day-1: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबान बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद जोरदार वापसी की।

Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज का बांग्लादेश दौरा 2021
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट- चटगांव
  • पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने लड़खड़ाने के बाद अच्छी वापसी की

चटगांवः पहले दो सत्र में चार विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पांच विकेट पर 242 रन बना लिये। बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 58 रन देकर तीन विकेट लिये। बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 59 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक है।

नजमल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम ने क्रमश: 25, 26,38 रन बनाये लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके। नजमुल रन आउट हुए जबकि मोमिनुल और मुशफिकुर को वारिकन ने आउट किया । तामिम इकबाल को कमार रोच ने पहले घंटे में पवेलियन भेजा।

दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने 71 रन बनाये लेकिन दो विकेट और गंवाये। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर लिटन दास 34 और शाकिब अल हसन 39 रन बनाकर खेल रहे थे।दोनों ने छठे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी कर ली है। कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश का यह पहला टेस्ट है जबकि वेस्टइंडीज पांच मैच खेल चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर