अहमदाबाद: दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल में एक बार फिर 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। बीसीसीआई ने अहमदाबाद में गुरुवार(24 दिसंबर) से शुरू हुई वार्षिक आमसभा की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। पहले माना जा रहा था कि 2021 के सीजन में ही दो नई टीमें आईपीएल में जुड़ जाएंगी लेकिन नए 14वें सीजन के शुरू होने में महज चार महीने बचे होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। इन चार महीनों में नए सिरे से सभी खिलाड़ियों की नीलामी(मेगा ऑक्शन) का आयोजन कर पाना संभव नजर नहीं आ रहा था।
दो नई टीमें किस शहर की होंगी इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दो में से एक टीम गुजरात की और दूसरी पुणे की हो सकती है। आईपीएल में पहले भी 8 से ज्यादा टीमें शिरकत कर चुकी हैं। जिसमें दो टीमें पुणे की, एक गुजरात लॉयन्स और कोच्चि टस्कर्स की थी।
ओलंपिक में टी20 के प्रस्ताव को दिया समर्थन
इसके अलावा एजीएम में सैद्धांतिक रूप से साल 2028 में लॉस एंजलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में टी20 फॉर्मेट को शामिल किए जाने के आईसीसी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से आमसभा ने अपना समर्थन दे दिया है।
कोरोना के कारण घरेलू सीजन के मैचों के रद्द होने की वजह से सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्स(महिला और पुरुष) को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के प्रस्ताव को भी एजीएम की मंजूरी मिल गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल