ऐलानः BCCI ने क्रिकेटर्स के वार्षिक अनुबंध की सूची जारी की, ग्रेड A+ में इनको मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

BCCI announces grading for Indian players for 2020-21: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों की ग्रेंडिंग लिस्ट जारी कर दी है। टॉप ग्रेड में विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

BCCI central contract list for Team India
बीसीसीआई ने जारी की अनुंबध सूची  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने जारी की ग्रेड लिस्ट
  • केंद्रीय अनुबंध सूची का किया ऐलान
  • टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिलेंगे सालाना 7 करोड़ रुपये

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर्स के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध को लेकर सूची जारी कर दी है। बीसीसीआई ने 2020/21 के लिए अनुबंध सूची का ऐलान किया है जो कि अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के लिए मान्य होगा। बीसीसीआई द्वारा जिन ग्रेड्स का ऐलान किया है उसमें शीर्ष पर ग्रेड A+ है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित दो और खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

बीसीसीआई द्वारा जारी इस सूची में ग्रेड A+ वालों को वार्षिक 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस ग्रेड में भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा सीमित ओवर क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। ये है बीसीसीआई द्वारा जारी ग्रेड सूची और वार्षिक अनुबंध में मिलने वाली फीस..

  • ग्रेड A+ : 7 करोड़ रुपये
  • ग्रेड A : 5 करोड़ रुपये
  • ग्रेड B : 3 करोड़ रुपये
  • ग्रेड C : 1 करोड़ रुपये

खिलाड़ियों की ग्रेड के हिसाब से सूची, किसको मिला कौन सा अनुबंध

ग्रेड A+

विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

ग्रेड A

रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, के एल राहुल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या

ग्रेड B

रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल

ग्रेड C

कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर