बीसीसीआई का आदेश, वनडे और टी20 टीम के खिलाड़ी 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचें

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 21, 2021 | 23:03 IST

India vs England, BCCI, Ahmedabad: भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर विशेषज्ञ खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने का आदेश दिया है।

Indian cricket team at Motera
मोटेरा में भारतीय क्रिकेट टीम (BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने सीमित ओवर क्रिकेट विशेषज्ञों को आदेश दिया
  • 1 मार्च तक सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचें
  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद होगी वनडे और टी20 सीरीज

नई दिल्लीः विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जैसे भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले एक मार्च को अहमदाबाद पहुंचने को कहा गया है। धवन के अलावा युवा इशान किशन, सूर्य कुमार यादव और राहुल तेवतिया भी 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और पांच शहरों में बने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं।

बीसीसीआई ने अहमदाबाद में 12 मार्च से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के लिए 19 सदस्यीय टीम चुनी है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘शिखर को एक मार्च को अन्य खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद पहुंचना है। जहां तक हमें पता है, सीमित ओवरों सभी विशेषज्ञों को दो से तीन मैच खेलने को कहा गया है जिससे कि वे लय में रहें क्योंकि उन्हें कोविड-19 नियमों के बीच एक दूसरे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना है।’’

टी20 सीरीज 12 से 20 मार्च के बीच खेली जाएगी जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पुणे में 23 से 28 मार्च में खेली जाएगी। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है जबकि तीसरा टेस्ट बुधवार से मोटेरा के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर