कोलकाता: आईपीएल 2020 के यूएई में आयोजन की योजना के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना का टेस्ट कराया था। बड़े भाई स्नेहाशीष के कोराना पॉजिटव पाए जाने के बाद गांगुली क्वारंटीन में चले गए थे और पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से अपने घर में पृथकवास में हैं। ऐसे में उन्होंने एहतियात अपने नमूने कोरोना जांच के लिए दिये थे। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया, 'वह अपनी बीमार मां और परिवार के साथ रह रहे हैं तो एहतियात के तौर पर उन्हें खुद टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष ठीक हो रहे हैं और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और घरेलू सहायिका भी पॉजिटिव पाई गई थीं। उसके बाद से वह बेहाला स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे थे।
बीसीसीआई 19 सितंबर से नौ नवंबर के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन कराने जा रहा है। इसका आयोजन यूएई में होगा। हालांकि इसके आयोजन के बारे में अभी बहुत सी बातें तय नहीं हैं। जैसे कि टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में हो या दर्शकों को भी आने की अनुमति मिले। भारत सरकार से भी अभी आयोजन के लिए हरी झंडी नहीं मिली है। अगले सप्ताह आईपीएल गवर्निंग काउंसिंल की बैठक में सभी मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। ऐसे में गांगुली ने कोरोना जांच कराकर खुद को मानसिक रूप से आगे के लिए तैयार कर लिया है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल