नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई की चारों ओर हो रही आलोचना के बीच बीसीसीआई ने दो चरण में इसके आयोजन का ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी टीमों को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जायेगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था।
माना जा रहा है 38 टीमों की भागीदारी वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले चरण की शुरुआत फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। ये चरण एक महीने लंबा होगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
दो चरण में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन
ऐसे में शाह ने अपने पत्र में कहा, बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है। पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जायेंगे। मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर रही है।'
हर हाल में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन
शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है। उन्होंने कहा, 'रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं। यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिये सभी जरूरी उपाय किये जाए।’’
इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है। इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में आयोजित कराई जायेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल