नया विवादः टीम इंडिया के साथ होटल में खराब बर्ताव, बीसीसीआई को देना पड़ा दखल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 12, 2021 | 19:58 IST

Indian cricket team's hotel in Brisbane lack amenities: भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंचकर जिस होटल में ठहराई गई है, वहां की व्यवस्थाएं बेहद खराब हैं और बोर्ड को दखल देना पड़ा।

BCCI
बीसीसीआई  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
  • भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंची
  • ब्रिस्बेन में टीम इंडिया के होटल में मूलभूत व्यवस्थाएं भी नहीं

नई दिल्ली, 12 जनवरीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के लिये ब्रिसबेन पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को ऐसे होटल में ठहराया गया जिसमें मूलभूत सुविधायें भी नहीं थी और इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को दखल देना पड़ा। समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सीईओ हेमांग अमीन ने शिकायतें मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि भारतीय टीम को वहां कोई परेशानी नहीं होगी।

बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया, ‘‘होटल में रूम सर्विस या हाउसकीपिंग ही नहीं है। जिम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है और स्वीमिंग पूल में नहीं जा सकते। उनसे चेक इन के समय इन सभी सुविधाओं का वादा किया गया था।’’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जायेगा । वहां कोरोना महामारी के बढते मामलों और न्यू साउथ वेल्स के साथ सीमा पर लॉकडाउन के कारण होटल में पृथकवास के कड़े नियम हैं। यह पूछने पर कि क्या खिलाड़ियों को आपस में मिलने की अनुमति है, सूत्र ने कहा, ‘‘हां उन्हें एक टीम रूम दिया गया है और होटल के भीतर वे एक दूसरे से मिल सकते हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या टीम ने होटल अधिकारियों के सामने विरोध जताया है, सूत्र ने कहा, ‘‘जब मैनेजर को शिकायतों से अवगत कराया गया तो उसने कहा कि दोनों टीमों के लिये समान नियम है । सिर्फ एक टीम के लिये पृथकवास के कड़े नियम नहीं है।’’ भारतीय टीम ने उम्मीद जताई कि गांगुली और शाह इस मसले का समाधान निकाल लेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर