आईपीएल प्रायोजन के लिए BCCI ने चार महीने के लिए निविदायें आमंत्रित कीं, बड़ी पेचीदा हैं शर्तें

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 10, 2020 | 21:54 IST

IPL 2020 Title sponsor bids: बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजक के लिए निविदायें आमंत्रित की हैं। ये प्रयोजन सिर्फ 4 महीने का होगा और इसके नियम भी बड़े पेचीदा हैं।

BCCI invites bid for IPL 2020 Title sponsorship
BCCI invites bid for IPL 2020 Title sponsorship  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्लीः चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह आईपीएल के नये टाइटल प्रायोजक के साथ करार साढे चार महीने के लिये होगा और यह जरूरी नहीं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ही अधिकार दिये जाये। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर तनाव के बाद भारतीय बोर्ड और वीवो के बीच अनुबंध इस साल के लिये रद्द कर दिया गया। बोर्ड ने सोमवार को नये प्रायोजन के लिये निविदायें आमंत्रित की।

सचिव जय शाह ने बोलियां जमा करने के लिये 13 बिंदुओं की घोषणा की। अधिकार पाने वाले के नाम का ऐलान 18 अगस्त को किया जायेगा। बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिये उपलब्ध हैं।’’

उन्हीं को पूरी जानकारी जो जमा करेंगे EOI

इसमें कहा गया, ‘‘इसके बारे में विस्तार से जानकारी उन्हीं पक्षों को दी जायेगी जो ईओआई (एक्सप्रेस आफ इंटरेस्ट) जमा करेंगे और योग्य पाये जायेंगे।’’ इसमें आगे कहा गया ,‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिये बीसीसीआई बाध्य नहीं होगा। बीसीसीआई का फैसला कई अन्य बातों पर भी निर्भर करेगा।’’

ये भी होंगी शर्तें

बीसीसीआई के अनुसार ईओआई तभी स्वीकार किया जायेगा जब तीसरे पक्ष का टर्नओवर पिछले आडिट किये गए खातों के अनुसार तीन सौ करोड़ रूपये से अधिक हो । बोली के साथ जांचे गए खातों की प्रति भी जमा करनी होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मध्यस्थ या एजेंट इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते और ऐसी बोलियां रद्द कर दी जायेंगी। योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने भी बोली लगाने में दिलचस्पी दिखाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर