हरभजन सिंह ने संन्यास लिया तो सौरव गांगुली ने उनको लेकर दिया ये बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 25, 2021 | 01:13 IST

BCCI President Sourav Ganguly on Harbhajan Singh's retirement: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहा तो बीसीसीआई अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने क्या कुछ कहा।

Harbhajan Singh and Sourav Ganguly
हरभजन सिंह और सौरव गांगुुली  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हरभजन सिंह के संन्यास लेने पर दादा की शुभकामनाएं
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी भज्जी को शुभकामनाएं दीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस अनुभवी ऑफ स्पिनर के एक पहलू ‘प्रदर्शन करने की भूख’ ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया। दादा के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी हरभजन सिंह को शुभकामनाएं दीं।

बीसीसीआई के बयान में गांगुली ने कहा, ‘‘मैं हरभजन सिंह को शानदार करियर के लिये बधाई देता हूं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया है लेकिन भज्जी हार मानने वालों में नहीं है। उन्होंने कई सारी बाधाओं को पार किया और कई झटकों को पीछे छोड़कर हर बार उठ खड़े हुए। मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा जिस चीज ने प्रेरित किया, वो उनकी प्रदर्शन करने की भूख थी।’’

ये भी पढ़ेंः श्रीसंत ने भी हरभजन सिंह के संन्यास पर बयान दिया, एक जमाने में मैदान पर जड़ा था थप्पड़

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी ताकत उनकी हिम्मत थी। वह हमेशा ही जुनूनी रहते थे और उनके अपार आत्मविश्वास का मतलब था कि वह कभी भी चुनौती से कतराते नहीं थे। वह हमेशा ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का रखते और यह सचमुच काफी महत्वपूर्ण होता है।’’

गांगुली ने हरभजन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन के बारे में कहा कि यह ऑफ स्पिनर हमेशा ‘कप्तान के लिये पसंदीदा’ रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो देखा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में उनकी पहली टेस्ट सीरीज बेहतरीन थी, जिसमें एक ही गेंदबाज ने अकेले दम पर श्रृंखला जीत ली। वह कप्तान के पसंदीदा थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज के तौर पर, वह डीप में क्षेत्ररक्षकों को रखना पसंद नहीं करते थे। भज्जी पूर्ण मैच विजेता रहे हैं। उसने जो हासिल किया है, उसे उस पर गर्व होना चाहिए। मैं उसे कहना चाहता हूं कि उसकी जिंदगी की नयी पारी भी इतनी ही रोमांचक होगी।’’

इसे भी पढ़ेंः क्या अब राजनीति में कदम रखने वाले हैं? हरभजन सिंह ने खुद दिया इस सवाल का जवाब

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘हरभजन सिंह का टीम इंडिया के साथ करियर शानदार रहा। वह देश और विदेश में कई यादगार जीत का हिस्सा रहे हैं। वह काफी जुनूनी क्रिकेट खेलते थे। जब टीम दबाव में होती तो उनका जुझारू जज्बा और भारत के लिये प्रदर्शन करने का उत्साह हमेशा अलग रहा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर