नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दिल्ली हाई कोई को जानकारी दी है कि उसने भारत में कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शेष मैच स्थगित करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में दर्ज एक याचिका का जवाब दिया, जिसमें आईपीएल मैच रोकने व कार्यवाही करने का आग्रह था कि जन स्वाथ्य पर आईपीएल मैचों को प्राथमिकता क्यों दी जा रही है।
वकील एस ठुकराल ने यह दलील दी कि दिल्ली में तब टूर्नामेंट आयोजित कराया गया जब हजारों लोग कोविड-19 से जूझ रहे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए ऑक्सीजन और बिस्तर जैसी मूलभूत चीजों का इंतजाम करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। यह अनुचित एवं अन्यायपूर्ण है। उन्होंने अपील की थी कि मौजूदा परिस्थितियों में आईपीएल खेलों को दिल्ली में रद्द कर दिया जाए और स्टेडियम को कोविड देखभाल केंद्र के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। पीआईएल दाखिल होने के एक दिन बाद बीसीसीआई ने अनिश्चितकालीन समय के लिए टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया।
याचिका की सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि टूर्नामेंट के शेष सभी मुकाबले स्थगित करने का फैसला लिया गया है। ठुकराल ने अपनी याचिका में कहा था, 'एक तरफ लोग अस्पताल में बिस्तर की कमी के कारण मर रहे हैं और अपने करीबियों का अंतिम संस्कार करने के लिए कतार में इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ संसाधनों का उपयोग करने के बजाय लोग आईपीएल आयोजित कराने के समर्थन में हैं। प्रतिवादियों ने आईपीएल के आयोजन को उचित ठहराया है।
बता दें कि बीसीसीआई ने मंगलवार को दो और खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद आईपीएल 2021 स्थगित करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल