IPL 2022: बीसीसीआई हुआ परेशान, जल्द बैठक करके आईपीएल टीम मालिकों से इस बारे में करेगा बात

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 23, 2021 | 07:00 IST

Where will IPL 2022 be organised: आईपीएल 2022 का भारत में होना तय माना जा रहा था लेकिन अब फिर से स्थिति बदलने लगी है और बीसीसीआई जल्द टीम मालिकों के साथ बैठक कर सकता है।

ipl trophy
आईपीएल 2022 को लेकर बीसीसीआई चिंतित  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • कहां खेला जाएगा इस बार का आईपीएल
  • आईपीएल 2022 को लेकर बीसीसीआई चिंतित
  • जल्द टीम मालिकों के साथ कर सकता है बैठक

IPL 2022 Venue: बीसीसीआई अगले महीने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के मालिकों के साथ बैठक कर इस आकर्षक लीग के 2022 सीजन के आयोजन की वैकल्पिक योजनाओं पर चर्चा कर सकता है।

भारत में हाल ही में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है और पता चला है कि बोर्ड अप्रैल/मई में देशभर में स्वास्थ्य खतरों के बारे में काफी चिंतित है, जबकि आईपीएल 2022 में होना निर्धारित है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ सभी परिदृश्यों पर चर्चा कर सकता है। विशेष रूप से, लीग के लिए मूल योजना, जिसके 2 अप्रैल को चेन्नई में शुरू होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर