नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अनुरोध पर संन्यास से वापसी करने के लिए बीसीसीआई को बुधवार को एक पत्र लिखा। युवराज सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि वो संन्यास से वापसी करके पंजाब के लिए एक बार फिर क्रिकेट खेलने के लिए बेकरार हैं। लेकिन बीसीसीआई के एक नीति उनके रास्ते का रोड़ा बन सकती है और उनकी वापसी के अरमानों पर पानी फिर सकता है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एनएआई से बाद करते हुए कहा, इस बारे में अंतिम निर्णय बोर्ड को लेना है, बीसीसीआई की नीति युवराज की वापसी में रोड़ा बन सकती है जिसके मुताबिक जुलाई 2019 में संन्यास का ऐलान करने के युवराज सिंह को बोर्ड एक मुश्त फायदा देने के अलावा उनकी मासिक पेंशन भी शुरू कर चुका है।'
पंजाब के युवा खिलाड़ियों के लिए होगा शानदार अनुभव
लेकिन उस अधिकारी ने आगे कहा, यदि पंजाब के युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ वक्त गुजारने और सीखने का मौका मिलता है तो ये उनके लिए शानदार अनुभव होगा। उन्होंने कहा, युवराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ वक्त गुजारने से बेहतर पंजाब की टीम में शामिल होने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए और क्या हो सकता है।
साल 2011 में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने पिछले कुछ महीने पंजाब के शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोल सिंह जैसे उभरते युवा खिलाड़ियों के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में गुजारे हैं।
पिछले साल 10 जून को 38 वर्षीय युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। करियर 304वनडे, 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 और 40 टेस्ट मैच खेलने वाले युवराज सिंह ने टीम में अपनी जगह एक मैच विजेता खिलाड़ी के रुप में पक्की की थी। उनके अंदर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा वो शानदार फील्डिंग के दम पर भी टीम को जीत दिलाने की क्षमता थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल