ऑस्ट्रेलिया के 'नंबर वन' टेस्ट टीम बनने के बाद जस्टिन लैंगर ने बताया क्या है टीम का अंतिम लक्ष्य 

क्रिकेट
भाषा
Updated May 01, 2020 | 18:01 IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम( Australia Cricket team) के हेड कोच जस्टिन लैंगर( Justin Langer) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग( ICC Test Ranking) में पहले पायदान पर कब्जा करने के बाद बताया टीम का क्या है लक्ष्य।

Justin Langer
Justin Langer 
मुख्य बातें
  • बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार पहुंचा है ऑस्ट्रेलिया
  • अक्टूबर 2017 से भारत का था नंबर एक पायदान पर कब्जा
  • लैंगर के कोच बनने के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है

मेलबर्न: टेस्ट क्रिकेट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश है लेकिन कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उनकी असली परीक्षा भारत को उसकी सरजमीं पर हराकर ही होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के साथ भिड़ंत ही उनकी शीर्ष रैंकिंग की परीक्षा होगी।

गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है। पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम शुक्रवार को जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गयी। लैंगर ने 'क्रिकेट आस्ट्रेलिया' की वेबसाइट से कहा, 'हम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है।'

उन्होंने कहा, 'हम जैसी टीम बनाना चाहते हैं उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करना होगा। पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।'

बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, 'निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैम्पियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी।'

उन्होंने कहा, 'आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ हो और आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो आप खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ कठिन टीमों से भिड़ना है।' लैंगर ने साथ ही उम्मीद जतायी कि एरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप जीतेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर