लीड्स: इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में केवल 18 रन बना सके। उन्होंने 13 गेंद का सामना किया और इस दौरान 2 चौके और एक छक्का जड़ा।
टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज
पारी के दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही टिम साउदी के खिलाफ स्टोक्स ने स्ट्रेट छक्का जड़ा वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। स्टोक्स ने ये उपलब्धि अपने करियर का 82वां टेस्ट मैच खेलते हुए हासिल की। उनसे पहले इस मुकाम पर इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कोच और न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रेडन मैकुलम और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट पहुंच सके हैं।
छक्कों का शतक पूरा करने में दूसरे सबसे तेज
मैकुलम ने अपने टेस्ट करियर में 101 मैच की 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 107 छक्के जड़े। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट की 137 पारियों में 100 छक्के जड़ने का कारनामा किया। वहीं स्टोक्स ने 82 टेस्ट की 151 वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। सबसे कम पारियों में टेस्ट में 100 छक्के जड़ने के मामले में स्टोक्स गिलक्रिस्ट के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गिलक्रिस्ट ने 130वीं पारी में 100वां छक्का जड़ा था। वहीं मैकुलम ने 170वीं टेस्ट पारी में छक्कों का शतक पूरा किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
100 छक्कों और 100 विकेटों का टेस्ट में डबल
ने स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 छक्के जड़ने के साथ-साथ 100 से ज्यादा विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में ये कारनामा सर विवियन रिचर्ड्स ने किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल