स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के लिए मजबूर हुए बेन स्टोक्स, क्या भारत के खिलाफ खेल पाएंगे? खुद दिया जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 17, 2021 | 21:33 IST

Ben Stokes on his finger injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर व हाल में वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले बेन स्टोक्स अपनी उंगुली की चोट को लेकर परेशान हैं, लेकिन क्या वो भारत के खिलाफ खेलेंगे?

Ben Stokes
Ben Stokes  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • क्या भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
  • पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लेना पड़ा था स्टेरॉयड इंजेक्शन
  • भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी है पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वनडे मैचों में बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में दर्द का सामना करने के बावजूद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्हें इससे परेशानी नहीं होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टोक्स की इस ऊंगली फ्रैक्चर हो गयी थी जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने बताया कि दर्द ने निपटने के लिए उन्हें स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बेन स्टोक्स ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मैचों में ‘नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स’ का प्रतिनिधित्व करने के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test series) का आगाज नॉटिंघम में चार अगस्त से होगा।

उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सब ठीक रहेगा

उन्होंने ‘डेली मिरर’ में लिखा, ‘‘हमारी योजना ‘द हंड्रेड’ के कुछ मैचों में भाग लेने की है। जहां तक कोविड-19 का सवाल है, तो सभी को यथासंभव सावधान रहने की आवश्यकता होगी। मुझे पता है कि ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) इसे सही करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।’’

स्टोक्स ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक मेरी ऊंगली में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह एक बड़ी श्रृंखला है और हम सभी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।’’

कप्तानी करके कैसा लगा?

इंग्लैंड की मुख्य टीम में कोविड-19 संक्रमण का मामला आने के बाद ईसीबी को स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नयी टीम उतारनी पड़ी। स्टोक्स ने बताया, ‘‘यह मेरे लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित खेल था और सच्चाई यह है कि  सामान्य परिस्थितियों में मैं कभी नहीं खेल पाता क्योंकि मेरी बायीं तर्जनी में काफी दर्द था।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर