बर्मिंघम: इंग्लैंड की बी टीम ने मंगलवार को बर्मिंघम में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में पाकिस्तान पर तीन विकेट की यादगार जीत दर्ज की। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने आखिरी वनडे जीतकर पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मेजबान टीम ने पहला वनडे 9 विकेट जबकि दूसरा वनडे 52 रन के अंतर से जीता था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सीरीज जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया है।
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 12 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मैच जीत लिया। जेम्स विंस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। साकिब महमूद को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, 'पूरी सीरीज में खिलाड़ियों ने शानदार प्रयास किया। सभी खिलाड़ियों और कोचों का धन्यवाद, जिन्होंने ऐसा होने दिया कि हम पाकिस्तान को सीरीज में मात दे सके। यहां पर कहना चाहूंगा कि इयोन मोर्गन, क्रिस सिल्वरवुड और ट्रेवर बेलिस ने पिछले छह साल में टीम को बहुत अच्छी राह दिखाई।'
स्टोक्स ने बताया कि इंग्लैंड ने किस मानसिकता के साथ मैदान संभाला था। उन्होंने कहा, 'इयोन मोर्गन और हमने टीम में एक ही भावना रखी है कि निडर क्रिकेट खेलनी है, जैसा कि फिल सॉल्ट ने टॉप ऑर्डर में करके दिखाया। सबसे अच्छी बात यह थी कि कोई भी स्थिति से प्रभावित नहीं हुआ और एजबेस्टन के दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज के लिए जिसको भी बुलाया गया, उसने पूरी गंभीरता से टीम में अपना योगदान दिया।'
मैन ऑफ द सीरीज साकिब महमूद ने कहा, 'यह विशेष सप्ताह रहा। नई गेंद की जिम्मेदारी मिली और उसकी भरपाई करके खुश हूं। इयोन और सिल्वरवुड ने परंपरा स्थातिप की और स्टोक्स ने इस सप्ताह उसे आगे बढ़ाया। पिछले सप्ताह मैं लंकाशायर में खेलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन ये मौका मिला और मैं बेहतर प्रदर्शन से खुश हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल