बेन स्टोक्स का शुमार दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में होता है। साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले स्टोक्स ने कई मौकों पर जरदस्त छाप छोड़ी है। उनके करियर में अब तक अनेक यादगार लम्हे हैं। स्टोक्स पर जल्द ही डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘बेन स्टोक्स: फीनिक्स फ्रॉम द एशेज’ आने वाली है, जो उनके क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी पर आधारित होगी। स्टार ऑलराउंडर ने पिछले महीने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब उनका ज्यादा फोकस टेस्ट पर है। स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
वनडे में 50 के बजाय 40 ओवर
दुनिया में जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट बढ़ा रहा है, उसके साथ-साथ वनडे के भविष्य पर पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि वनडे अधिक समय तक नहीं चल पाएगा जबकि कइयों का मानना है कि इस फॉर्मेट में त्वरित बदलाव की सख्त जरूरत है। इस चर्चा के बीच स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को बचाने का एक धांसू फॉर्मूला बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टी20 के साथ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट चल रहा है तो ऐसे में वनडे में 50 के बजाय 40 ओवरों का खेल होना चाहिए।
स्टोक्स ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘आप इंग्लैंड में देख सकते हैं उन्होंने ‘द हंड्रेड’ के रूप में एक पूरी तरह से अलग प्रारूप तैयार किया और वह टी-20 के साथ चल रहा है। इस पर गौर किया जा सकता है। यह मेरी निजी राय है कि वह 50 ओवरों के मैच को 40 ओवरों का कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि बहुत अधिक क्रिकेट खेली जा रही है और क्या तीनों प्रारूपों को बनाए रखने के लिए यह एक तरीका हो सकता है। मुझे लगता है अगर आप (वनडे को) 50 की बजाय 40 ओवर का कर देते हैं तो यह एक समाधान हो सकता है।’’
IPL 2023 पर भी दिया अहम बयान
स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर कहा कि उनकी भागीदारी राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, 'कहा, ‘‘यह कार्यक्रम से जुड़ा मसला है। हमें देखना होगा कि आगे किस तरह का कार्यक्रम है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चार साल आईपीएल में खेला हूं और जब भी मैं उसमें खेलने के लिए गया मुझे वह बहुत अच्छा लगा। आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है, न केवल इसलिए इसमें खेलने का मौका मिलता है बल्कि इसलिए भी कि इसमें आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम करने का अवसर भी मिलता है।’’
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स अपने आखिरी वनडे में नहीं जमा सके रंग, 5 ओवर रहे बेअसर, बल्ले से निकले 5 रन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल