नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के अंदर विराट कोहली जैसी खूबियां हैं और वो भविष्य में अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। पिछले साल इंग्लैंड के उपकप्तान घोषित किए गए स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की कमान संभाल सकते हैं क्योंकि जो रूट अपनी प्रेगनेंट वाइफ के साथ और वक्त गुजारना चाहते हैं। इसलिए उनके अनुपलब्ध रहने की संभावना है।
हुसैन ने स्टोक्स के बारे में चर्चा करते हुए कहा, स्टोक्स विराट कोहली की तरह जीत हासिल करना चाहते हैं। कप्तान जो रूट को भी उनके अंदर विराट कोहली के कुछ रंग-ढंग नजर आते हैं। उन्हें भी लगता है कि उनके अंदर भी विराट कोहली की तरह उदाहरण पेश करके टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है।
उनके अंदर है विराट जैसी खूबियां
हुसैन ने सोनी टीवी के कार्यक्रम के दौरान कहा, स्टोक्स लड़ाकू प्रवृत्ति के खिलाड़ी हैं। वो हर परिस्थिति में मैच जीतने के बारे में सोचते हैं। ऐसे हम हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और विश्व कप के दौरान देख चुके हैं। उनके अंदर भी विराट कोहली जैसी कई खूबियां हैं। ईमानदारी से कहूं तो वो भी जीतना चाहते हैं।'
बेहतरीन कप्तान साबित होंगे स्टोक्स
हुसैन को लगता है कि स्टोक्स अच्छे कप्तान साबित होंगे। उन्होंने चर्चा के दौरान इंग्लैंड की गलत कप्तान चुनने के इतिहास को भी सामने रखा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वो एक अच्छे कप्तान साबित होंगे। उनके साथ केवल एक समस्या होगी, मैं कहना चाहता हूं कि हमने कई बार अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी या ऑलराउंडर को टीम का कप्तान बनाया। चाहे वो इयान बॉथम रहे हों या कोई और। कई बार ऐसा करना सही नहीं होता है जब आपके पास बहुत से विकल्प होते हैं।'
बॉर्न लीडर हैं स्टोक्स
उन्होंने आगे कहा, किसी भी लिहास से देखें तो ड्रेसिंग रूम में बेन स्टोक्स एक लीडर के रूप में ही हैं। भले ही स्टोक्स टीम के उप-कप्तान हैं लेकिन लोगों की नजरें उनकी ओर होती हैं वो क्या कर रहे हैं? वो ऐसा कैसे करेंगे। वर्तमान में जो स्थिति है वो मुझे पसंद है कि रूट टीम के कप्तान और बेन स्टोक्स उपकप्तान हैं। कई ऐसे लीडर होते हैं जिनके बाजू में पहचान के लिए बैंड बांधने की जरूरत नहीं होती है। स्टोक्स उनमें से एक हैं।'
हुसैन ने आगे कहा, भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एजेस बॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में या दूसरे में वो टीम की कमान संभालेंगे लेकिन मुझे लगता है कि इस दौरान बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल