इस साल टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की भी खूब धूम रही। बिग बैश लीग (बीबीएल 2020) से लेकर यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) तक और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से लेकर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट तक ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट के कई शानदार मुकाबले खेले गए हैं। बल्ले पर गेंद का दबदबा देखना शानदार रहा।
इस दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजों द्वारा खूब दिल जीते गए। टी20 क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े कॉलिन एकरमैन (7/16) के नाम दर्ज हैं। आइए जानते हैं कि साल 2020 में टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट के किसी एक मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाजी करने वाले टॉप-3 गेंदबाज कौन से रहे।
1. असिथा फर्नान्डो (श्रीलंका) - 8 रन देकर 6 विकेट - श्रीलंका क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट
2. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) - 17 रन देकर 6 विकेट - बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल 2020)
3. शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान) - 19 रन देकर 6 विकेट - वाइटैलिटी ब्लास्ट इंग्लैंड 2020
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल