भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (लंदन) में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शार्दुल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
शार्दुल ठाकुर एक ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया की बड़ी ताकत साबित होते नजर आ रहे थे लेकिन अब वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि शार्दुल तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हमें जो बताया गया है वो ये है कि शार्दुल तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। मेरे ख्याल से उनके बाएं हैमिस्ट्रंग में मायोफेशियल स्ट्रेन है।"
शार्दुल ठाकुर के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में अब पूरे आसार हैं कि अनुभवी ऑफ स्पिनर व अच्छे बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन को ऑलराउंडर के रूप में शीर्ष-11 में शामिल किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल