दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिल्स गेंदबाजी के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उसके बाद वो दोबारा मैदान में नहीं उतरे।
फॉर्म में चल रहे मिल्स के दाहिनी जांघ की मांस पेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद उनकी चोट की गंभीरता के आकलन के स्कैन कराया गया था। स्कैन की रिपोर्ट्स आने के बाद पता चला है कि वो जल्दी फिट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने रीस टॉप्ले को उनकी जगह इंग्लैंड की टीम में शामिल किया है। उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली थी।
29 वर्षीय मिल्स ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप के खेले चार मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 रन देकर 2, बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन देकर 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होने से पहले 1.3 ओवर में 19 रन दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल