डीडीसीए में फिर आया भूचाल, बिशन सिंह बेदी ने छोड़ी सदस्यता, कहा-स्टैंड से हटाया जाए मेरा नाम 

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Dec 23, 2020 | 13:40 IST

दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन यानी में एक बार फिर विवाद में फंस गया है, स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Bishan Singh bedi
बिशन सिंह बेदी 
मुख्य बातें
  • अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली के डीडीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद उठा है नया विवाद
  • बेदी को नहीं है स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा लगना स्वीकार
  • फिरोज शाह के एक स्टैंड को दिया गया है बेदी का नाम

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से कहा है कि वह फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के स्टैंड पर से उनका नाम हटा दें। दो साल पहले ही कोटला स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम बेदी के नाम पर रखा गया था। बेदी ने 70 के दशक में दिल्ली को दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया है। उन्होंने साथ ही डीडीसीए की सदस्यता छोड़ने का भी फैसला किया है।

स्टैंड से तत्काल हटाया जाए मेरा नाम
74 साल के बेदी ने डीडीसीए के मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली को मंगलवार रात को पत्र लिखते हुए कहा है, 'मुझे अपने आप पर गर्व है कि मैं काफी सहनशील और धैर्यवान हूं, लेकिन डीडीसीए जिस तरह से चल रही है उसने मेरी परीक्षा ली है और इसी ने मुझे यह फैसला लेने को मजबूर किया है। इसलिए अध्यक्ष महोदय मैं आपसे अपील करता हूं कि आप मेरा नाम स्टैंड पर से तत्काल प्रभाव से हटा दें। साथ ही मैं अपनी डीडीसीए की सदस्यता त्याग रहा हूं। मैंने यह फैसला जानबूझ कर लिया है।'

बदला गया था फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम
कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है। बेदी, रोहन की अध्यक्षता में डीडीसीए के काम से खुश नहीं हैं। रोहन डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के बेटे हैं। अरुण के खिलाफ बेदी ने 1999 में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था।

बेदी के गुस्से का संभवत: एक और कारण 2020-21 सीजन में दिल्ली की सीनियर चयन समिति का चयन भी हो सकता है। 60 साल की आयुसीमा के नियम ने दिल्ली और भारत के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद को चयनकर्ता बनने की दौड़ से बाहर कर दिया। 61 साल के आजाद बेदी के काफी करीबी माने जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर