टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। धोनी ने सीएसके को तीन खिताब जिताए हैं। उन्होंने 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक आईपीएल मैच खेले हैं। धोनी 211 आईपीएल मैचों में 4669 रन बना चुके हैं।
रिटायर होने के बाद धोनी क्या करेंगे?
आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कहा जाने लगा कि धोनी आईपीएल से रिटायर हो जाएंगे। हालांकि, धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त वापसी की। चेन्नई ने पहले चरण में 7 मैचों से 5 में जीतकर जबरदस्त वापसी की। अब टीम यूएई में होने वाले दूसरण चरण में दमखम दिखाएगी। पहल चरण के बाद धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा पर फिलहाल विराम लगा गया है, लेकिन हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर ब्रेड हॉग से ट्विटर पर पूछा गया एक सवाल काफी छाया हुआ है।
दरअसल, हॉग से एक क्रिकेट फैन ने सीएसके के कप्तान धोनी के आईपीएल करियर को लेकर भविष्यवाणी करने के लिए कहा था। फैन ने सवाल किया, 'ब्रेड हॉग सर कल्पना कीजिए कि अगर चेन्नई की टीम धोनी को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में रिटेन नहीं करती है, तो कौन सी आईपीएल फ्रेंचाइजी को धोनी और उनके अनुभव की सबसे ज्यादा जरूरत है?'
ब्रेड हॉग ने की ये बड़ी भविष्यवाणी
फैन के सवाल के जवाब में ब्रेड हॉग ने एक बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद भी चेन्नई फ्रैंचाइजी को छोड़ने की संभावना नहीं है और वह कोच बन जाएंगे। हॉग ने कहा, 'एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं छोड़ रहे हैं। वह फ्रेंचाइज़ के महाराजा हैं। वह कप्तान से कोच की भूमिका में बदल जाएंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल