सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में शुमार ब्रेट ली ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तारीफों के पुल बांधे हैं। ली ने अपने दौर को याद करते हुए कहा कि सहवाग उन बल्लेबाजों में से थे, जिन्हें गेंदबाजी करने में बेहद मुश्किल होती थी। ली के अनुसार, सहवाग के खिलाफ बॉलिंग करने में उतनी है परेशानी होती थी, जितनी कि सचिन तेंदुलकर के सामने। बता दें कि 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ली का शुमार दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होता था। उनमें 150 किमी प्रति घंटे या उससे तेज गति से लगातार गेंदबाजी करने का माद्दा था।
'दूसरा सचिन तेंदुलकर आ गया'
ली का सहवाग के साथ कई यादगार मैचों में आमना-सामना हुआ। सबसे मशहूर मुकाबला साल 2003 का बॉक्सिंग डे टेस्ट है, जहां मैच के पहले दिन 'नजफगढ़ के नवाब' ने 195 रन बना डाले थे। ली ने बताया कि सहवाग नई बॉल से गेंदबाजी करने वालों के लिए बहुता बड़ा खतरे थे और टीम खौफ खाती थी। ली ने अपने यूट्यूब चैन पर कहा, 'सहवाग बल्लेबाजी करते समय सचिन तेंदुलकर जैसे दिखते थे। और मैं सोचता था कि अब फिर से मुश्किल का सामना करना होगा। एक और सचिन तेंदुलकर। एक काफी नहीं था और अब दूसरा आ गया, जो ओपनिंग कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सहवाग को आउट करने के लिए खास रणनीति बनाती थे, जिसमें थर्ड मैन के साथ टेस्ट मैच की शुरुआत करना शामिल था।'
'अनप्रेडिक्टेबल थे वीरेंद्र सहवाग'
ली ने दावा किया सहवाग अनप्रेडिक्टेबल थे, जिसकी वजह से गेंदबाज की मुश्किलें बढ़ जाती थीं। उन्होंने कहा,. 'आप क्रूर और अनप्रेडिक्टेबल शब्द बारे में सोचें, लेकिन जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो मेरे जेहन में सहवाग के अलावा कुछ नहीं आता। वह अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलते थे। वह निडर थे, जो टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारना चाहता है और उन्होंने ऐसा किया। वह एक ऐसे शख्स रहे, जिसे गेंदबाजी करना बेहद कठिन है। उन्हें लेकर अनुमान नहीं लगाया सकता। आप उन्हें अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंद फेंके और सोचें कि सफल रहे तो आप गलत हैं। वह बड़ी सी मुस्कान के साथ कवर के ऊपर से छक्का लगा देते और आप देखते रहते।'
यह भी पढ़ें: अंपायर रूडी कर्टजन के निधन पर सहवाग का भावुक ट्वीट- वो मुझे पिच पर डांट देते थे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल