महान ब्रायन लारा ने की भविष्‍यवाणी, ये टीम फिर बनेगी टी20 विश्‍व कप चैंपियन

क्रिकेट
Updated Jan 02, 2020 | 10:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Brian Lara bets on Indian Team to win T20 World Cup: वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान ब्रायन लारा ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली की टीम में हर टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है।

brian lara
ब्रायन लारा 
मुख्य बातें
  • लारा ने कहा कि भारतीय टीम में हर टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है
  • लारा का मानना है कि विराट, रोहित या वॉर्नर में से कोई भी उनका 400* रन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है
  • ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्‍व कप अक्‍टूबर से शुरू होगा

नई दिल्‍ली: वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा ने कहा विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है, जिसमें वह खेले। बता दें कि भारतीय टीम ने 2007 वर्ल्‍ड टी20 का खिताब जीता था और लारा ने उम्‍मीद जताई है कि टीम इंडिया दोबारा इस खिताब पर कब्‍जा करेगी। क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्‍लेबाजों में से एक लारा ने कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम की इस बात की तारीफ की जाना चाहिए कि हर कोई भारत पर निशाना साधता है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया अक्‍टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया जाएगी।

भारतीय टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंच रही है, लेकिन अंतिम क्षणों में मुकाबला गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मात दी थी। 

ब्रायन लारा ने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम जिस भी आईसीसी टूर्नामेंट में खेले, उसे जीतने का दम रखती है। मेरे ख्‍याल से विराट कोहली और उनकी टीम की इस बात की तारीफ की जाना चाहिए कि हर कोई भारत पर निशाना साधता है। हर कोई जानता है कि किसी एक समय पर उन्‍हें भारत के खिलाफ महत्‍वपूर्ण मैच खेलना है। चाहे वह क्‍वार्टर फाइनल हो या फिर सेमीफाइनल या फाइनल।'

यह पूछने पर कि टेस्‍ट क्रिकेट में 400* रन के आपके रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है? इस पर लारा ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि स्‍टीव स्मिथ तो नहीं, लेकिन विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ऐसे बल्‍लेबाज लगते हैं, जो मेरे 400* रन के सर्वाधिक टेस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लारा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 2004 में व्‍यक्तिगत सर्वाधिक 400* रन का स्‍कोर बनाया था। इस रिकॉर्ड को 15 साल हो गए हैं।

लारा ने कहा, 'स्‍टीव स्मिथ के लिए मेरे 400* रन के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल होगा क्‍योंकि वह ऑस्‍ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी करते हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हावी नहीं होते। डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी हो या फिर विराट कोहली। रोहित शर्मा का अपना दिन हो। इन खिलाड़‍ियों में दिखता है कि 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर