दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोना बढ़ा, टीम इंडिया को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया ये फैसला

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 17, 2020 | 17:12 IST

Cricket Australia, Covid-19: टीम इंडिया की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस मामलों में बढ़ोतरी के चलते ये फैसला लिया।

Indian team gym session in Australia
भारतीय टीम जिस सत्र के दौरान (BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा के चलते सीए का बड़ा फैसला
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने द.ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फैसला लिया

सिडनी: दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला की मेजबानी को बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया।

इसके बाद देश का क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों और टेस्ट मैच की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को सिडनी(एनएसडब्ल्यू की राजधानी) लाने के रास्ते तलाश रहा है जिससे वह भारी वित्तीय नुकसान से बच सके। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ खिलाड़ियों को हवाई मार्ग से लाया जा सकता है जिससे खेल प्रशासक, खिलाड़ी और कोच असुरक्षित माहौल से बच सके।’’

सीए ने कहा कि श्रृंखला के आयोजन को सुरक्षित तरीके से करने के लिए सभी संभव उपायों को तलाशा जाएगा। सीए से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘हमारी जैव-सुरक्षा एवं संचालन दल स्थिति पर नजर रखे हुए है। वे आगाती सत्र के लिए खिलाड़ियों, कोचों और और सहयोगी दल के सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर