सिडनी: दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला की मेजबानी को बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया।
इसके बाद देश का क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों और टेस्ट मैच की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को सिडनी(एनएसडब्ल्यू की राजधानी) लाने के रास्ते तलाश रहा है जिससे वह भारी वित्तीय नुकसान से बच सके। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ खिलाड़ियों को हवाई मार्ग से लाया जा सकता है जिससे खेल प्रशासक, खिलाड़ी और कोच असुरक्षित माहौल से बच सके।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल