चयनकर्ताओं के इंटरव्यू में सबसे पूछा गया धोनी से जुड़ा ये बड़ा सवाल

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 04, 2020 | 20:29 IST

MS Dhoni, CAC, National selection committee: भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के 5 आवेदनकर्ताओं का आज इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा सबसे धोनी से जुड़ा सवाल पूछा गया।

ms dhoni with ravi shastri
CAC ने पूछा धोनी से जुड़ा बड़ा सवाल  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • क्रिकेट सलाहकार समिति ने चयन समिति के दो अहम पदों के लिए इंटरव्यू किए
  • सुनील जोशी बने मुख्य चयनकर्ता, हरविंदर सिंह को भी मिली जगह
  • इंटरव्यू के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा ये सवाल सबसे पूछा गया

क्राइस्टचर्च। मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा। चयनकर्ता पद के लिए लगभग 40 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को बुधवार को साक्षात्कर के लिए बुलाया था। इन सभी से पूछा गया, ‘भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में अपकी क्या राय है?’

धोनी जुलाई में हुए आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से टीम से बाहर चल रहे है। धोनी हालांकि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुवाई करेंगे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, सीएसी ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही प्रश्न पूछा। साथ यह भी पूछा कि क्या वह इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए चुनेंगे।’

यह पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि चयन समिति का धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर रूख स्पष्ट हो। सूत्र ने कहा, ‘धोनी का मामला संवेदनशील और पेचीदा है इसलिए इस प्रश्न को पूछने की जरूरत थी।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर