चेतेश्वर पुजारा ने रिषभ पंत को दी सलाह- बल्लेबाजी मत बदलो लेकिन..

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 08, 2021 | 01:14 IST

Cheteshwar Pujara advices Rishabh Pant: चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को एक अहम सलाह दी।

Cheteshwar Pujara and Rishabh Pant
चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत (BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया और इंग्लैंड की टक्कर जारी
  • चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दिए सवालों के जवाब
  • पुजारा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को दी अहम सलाह

चेन्नईः अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चाहते है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी नैसर्गिक आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखें लेकिन उन्हें टीम की परिस्थितियों को सबसे ऊपर रखते हुए शॉट चयन को लेकर अधिक ‘समझदार’ होना होगा। इंग्लैंड की पहली पारी के 578 रन के जवाब में जब भारतीय टीम 73 रन पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी तब पुजारा (73) और पंत ने पांचवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी की। पंत ने 88 गेंद में 91 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन अहम मौके पर डॉम बेस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप कवर पर कैच दे बैठे। दिन का खेल खत्म होते समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 257 रन था।

पुजारा ने कहा, ‘‘यह उसका (पंत) नैसर्गिक खेल है इसलिए हम उसे ज्यादा रोक नहीं कर सकते। वह बहुत रक्षात्मक नहीं हो सकता क्योंकि ऐसा करने से वह जल्दी आउट हो सकता है। यह (आक्रामक बल्लेबाजी) उसके खेल के लिए अच्छा है कि वह अपने शॉट्स लगाता रहता है लेकिन कभी-कभी उसे बहुत सोच समझ कर शॉट चयन करना होगा।’’

अपनी रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले पुजारा ने कहा, ‘‘पंत को यह समझने की जरूरत है कि कौन सा शॉट खेलना है और कौन सा नहीं। उसे यह समझने की जरूरत है कि परिस्थितियों के मुताबिक कब क्रीज पर उसकी जरूरत है। चीजों को संतुलित करना उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’

गलतियों से मिलेगी सीख

पुजारा का मानना ​​है कि पंत जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी गलतियों से सीखेंगे। खेल के दौरान ऐसा समय भी होता हैं आप थोड़े अधिक धैर्य के साथ खेल सकते हैं और क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज के साथ साझेदारी बना सकते हैं। वह जब भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करेगा, तो हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। मुझे यकीन है कि वह इस बात को महसूस करेंगा।’’ इस अनुभवी बल्लेबाज का मानना है कि अगर पंत ‘समझदार’ है और कोचिंग सदस्यों की बात सुनता है तो इस तरह से आउट होने से बच सकता है।

पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए ठीक

पुजारा का मानना ​​है कि पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और क्रीज पर मौजूद वाशिंगटन सुंदर एवं रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को टीम को इंग्लैंड की पहली पारी के बड़े स्कोर के पास पहुंचाने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘पिच से अब थोड़ा अधिक स्पिन मिल रहा है लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए अब भी अच्छा है। पहले दो दिनों तक यह पूरी तरह से सपाट पिच थी और गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।’’

हम कुछ अच्छा कर सकते थे

पुजारा दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए। डॉम बेस की शार्ट पिच गेंद पर उनका पुल शॉट लेग पर खड़े क्षेत्ररक्षक के कंधे से टकराकर हवा में लहराकर आसान कैच में बदल गया। इस तरह से आउट होने पर पुजारा की खीझ साफ दिख रही थी। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फुलटॉस गेंद पर खेले गये शॉट को जो रूट ने शानदार कैच लपका।

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के नजरिये से हम कुछ अच्छा कर सकते थे, कुछ मामलों में हम दुर्भाग्यशाली रहे। जिस तरह से मैं और रहाणे आउट हुए, मुझे लगता है कि ये दोनों विकेट हमारे नजरिये काफी अहम थे लेकिन उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन और वाशिंगटन दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमें यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है। कल का दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर