सुनील गावस्कर ने दिया था दबाव बढ़ाने वाला बयान, अब चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा कहकर दिया जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 06, 2022 | 07:00 IST

Cheteshwar Pujara defends himself and Ajinkya Rahane: दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ असफल होने पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया था। अब पुजारा ने उस बात का जवाब दिया है।

Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • सुनील गावस्कर ने पुजारा और रहाणे को लेकर दिया था बड़ा बयान
  • दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा खेलने के बाद पुजारा ने दिया जवाब
  • रहाणे और खुद को लेकर आलोचनाओं के सवाल पर अपना बचाव किया

चेतेश्वर पुजारा पुरानी कहावत में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं कि ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ है और उन्होंने कहा कि यह उनके और अजिंक्य रहाणे के लिये पूरी तरह से सटीक बैठती है क्योंकि दोनों के अर्धशतकों ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की दौड़ में बनाये रखा। पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 240 रन का लक्ष्य दिया।

यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिये अंतिम मौका हो सकती है, पुजारा ने इस पर दिन का खेल समाप्त होने पर सकारात्मक जवाब दिया, ‘‘हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है। हम हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा समर्थन करते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो, इसमें सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर