सिडनी: चेतेश्वर पुजारा तब अपने फॉर्म के चरम पर थे, जब दो साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। भारतीय बल्लेबाज ने 521 रन बनाए थे और रिकॉर्ड 1258 गेंदों का सामना किया था। पुजारा उस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सौराष्ट्र के बल्लेबाज के प्रति इज्जत दर्शायी थी।
नाथन लियोन ने कहा था कि पुजारा ने रडार के अंतर्गत उड़ान भरी और ऑस्ट्रेलिया को उनके खिलाफ योजना तैयार करके मैदान संभालना होगा जबकि पैट कमिंस ने ने पिछले दौरे पर पुजारा के योगदान को विशाल करार दिया था। कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा था, 'पुजारा के लिए पिछला दौरा विशाल रहा था। वह उन खिलाड़ियों में से एक थे, जो अपना समय लेते हैं। वह अपने बबल में रहते हैं और किसी चीज से ज्यादा परेशान नहीं होते हैं।'
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग में व्यस्त है। वह आगामी ब्लॉकबस्टर सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। पुजारा को भी पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की निगाहें उन पर जमी होंगी और वह इस खतरे से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। मगर वह अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहते। पुजारा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'तकनीकी पहलु ऐसा है, जिस पर मैं बात नहीं करना चाहूंगा। मैं यह रणनीति का हिस्सा है, जो राज रखना चाहिए।'
पुजारा ने आगे कहा, 'पिछले दौरे पर मेरी तैयारी अच्छी थी। मुझे विश्वास है कि आगामी सीरीज में पिछली बार जैसा प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहूंगा। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अपने खेल में कुछ जोड़ सकूं, जिससे मुझे सुधरने में मदद मिलती है।' 32 साल के चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले दौरे पर करीब 70 विकेट चटकाए थे।
पुजारा के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं और वहां की परिस्थितियों को जानते हैं। भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ ने आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में सकारात्मक नतीजे की उम्मीद जताई है।
पुजारा ने कहा, 'गेंदबाजों को पता है कि ऑस्ट्र्रेलिया में सफलता कैसे हासिल करना है और वह पहले यहां सफलता का स्वाद चख चुके हैं। उनके अपने गेम प्लान हैं और अगर हम उसका बेहतर ढंग से पालन कर सके, तो वह स्मिथ, वॉर्नर व लाबुशेन को जल्दी आउट कर सकते हैं। अगर हम वो कर पाए, जो पिछली बार किया था तो मुझे भरोसा है कि हमारे दोबारा सीरीज जीतने की उम्मीदें बढ़ेंगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल