लंदन: भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा इस समय काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए बेहतरीन खेल दिखाकर भारतीय टीम में वापसी की थी और अब उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन का एक बड़ा ईनाम मिला है। ससेक्स ने चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बनाया है। मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की कप्तानी करेंगे।
दरअसल, ससेक्स के नियमित कप्तान टॉम हैंस लगभग एक महीने से भी अधिक समय के लिए बाहर हो गए हैं और इसी वजह से पुजारा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। पुजारा मिडिलसेक्स के खिलाफ आज से शुरू हुए मुकाबले में कप्तानी कर रहे हैं।। पिछले हफ्ते लेस्टरशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हैंस के हाथ की हड्डी टूट गई थी और अब इसी वजह से वह एक्शन से दूर रहेंगे।
चेतेश्वर पुजारा मौजूदा सीजन में अपनी काउंटी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं काउंटी में वो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शान मसूद (1075) और वेन मेडसन (875) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। पुजारा ने इस सीजन में अभी तक छह मैचों में 109.42 की औसत से 766 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक आये, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल थे।
ससेक्स ने बयान जारी करते हुए कहा, 'चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स के लिए अंतरिम कप्तान नामित किया गया है, इस खबर के बाद कि टॉम हैंस पिछले हफ्ते लेस्टरशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हाथ की हड्डी टूटने से लगभग 5-6 सप्ताह के लिए बाहर हो जाएंगे।'
मुख्य कोच इयान सैलिसबरी को भरोसा है कि पुजारा शानदार काम करेंगे, क्योंकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का विशाल अनुभव है। मंगलवार को ससेक्स द्वारा जारी एक बयान में, सैलिसबरी ने कहा, 'टॉम की अनुपस्थिति में पुज कदम बढ़ाने के लिए बहुत उत्सुक थे, उन्हें इस पक्ष में क्षमता दिखाई देती है और जब से वह शामिल हुए हैं तब से एक स्वाभाविक लीडर हैं। टॉम के चोटिल होने के बाद फिनी ने हमारे लिए शानदार काम किया और हमारे गेंदबाजों में सीनियर फिगर बने रहेंगे। एक बल्लेबाज की भूमिका निभाने का मतलब है कि फिन हमारे आक्रमण का नेतृत्व करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। पुज एक बहुत ही अनुभवी और गुणी व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानता हूं कि वह एक शानदार काम करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल