विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा बने दिल्ली रणजी टीम के कोच

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 20, 2020 | 20:26 IST

Virat Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma Delhi coach now: विराट कोहली के बचपन के मेंटोर व कोच राजकुमार शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कोच बनाया गया है।

Virat Kohli with Rajkumar Sharma
विराट कोहली और राजकुमार शर्मा 

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के मेंटोर व कोच राजकुमार शर्मा को रविवार को आगामी 2020-21 घरेलू सत्र के लिये दिल्ली रणजी ट्राफी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। दिल्ली के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी शर्मा (55 वर्ष) पिछले सत्र में टीम के गेंदबाजी कोच थे जब केपी भास्कर टीम के मुख्य कोच थे।

द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके शर्मा आईसीसी एसोसिएट टीम माल्टा के भी कोच हैं। वह दिल्ली को सीके नायुडू ट्राफी (अंडर-23) खिताब भी दिला चुके हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुरशरण सिंह को सहायक कोच नियुक्त किया गया।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी को चयन समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया। मोहन चतुर्वेदी और चेतन्य नंदा चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन या उनके द्वारा नामांकित किया गया व्यक्ति चयन समिति का पर्यवेक्षक होगा। डीडीसीए की क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा शनिवार को सिफारिश किये जाने के बाद रविवार को नियुक्तियों की घोषणा की गयी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर