पोर्ट ऑफ स्पेन: टी20 क्रिकेट के जाने माने नाम क्रिस गेल अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसा दुर्लभ ही देखने को मिलता है, जब वह किसी क्रिकेटर पर तंज कस रहे हो। हालांकि, इस बार क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। गेल का मानना है कि पूर्व विंडीज क्रिकेटर प्रमुख कारण हैं, जिनकी वजह से जमैका तालावास ने सीपीएल 2020 के लिए 'यूनिवर्स' बॉस को रिटेन नहीं किया।
40 साल के गेल ने अपने जवानी के दिनों में रामनरेश सरवन के साथ काफी क्रिकेट खेली है। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को कई यादगार जीत भी दिलाई हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि गेल और सरवन के बीच शुरुआत से रिश्ता कभी अच्छा नहीं रहा। यह पहला मौका है जब क्रिस गेल ने आगबबूला होकर किसी के खिलाफ शब्द बाण छोड़े हों। उन्होंने जमैका तालावास के सहायक कोच रामनरेश सरवन को खूब खरी-खरी सुनाई है।
तुम पीठ पर छुरा घोपते हो सरवन
एक यू-ट्यूब वीडियो तीन भागों में रिलीज किया गया है। गेल इसमें यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जमैका तालावास ने 2020 सीपीएल सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया, इसके पीछे की वजह रामनरेश सरवन हैं। बाएं हाथ के ओपनर का मानना है उनके टीम के पूर्व साथी ने मालिकों को गेल के खिलाफ खड़ा किया और टी20 फ्रेंचाइजी से बाहर कराया। गेल ने साथ ही कहा कि सरवन तो कोरोना वायरस से भी खतरनाक है।
गेल ने अपने यू-ट्यूब चैनल में कहा, 'सरवन आप अभी कोरोना वायरस से खराब है। तालावास के साथ जो हुआ, आपने बड़ी भूमिका निभाई है क्योंकि आप और मालिक ऐसे हैं। पिछले साल मेरे जन्मदिन पर तुम थे, जिसने भाषण दिया था कि हम कितना दूर आ गए हैं।' गेल ने सरवन से यह भी पूछा कि वह निकट भविष्य में बदलेंगे या नहीं। 40 साल के गेल काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने सरवन को सांप कहा, जो हमेशा अपनी खुशी के लिए खिलाड़ियों और अपनी टीम के साथियों की पीठ में छुरा घोपता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल